हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की दुर्दशा पर किशोर ने जताई चिंता
हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की दुर्दशा पर किशोर ने जताई चिंता

हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की दुर्दशा पर किशोर ने जताई चिंता

नई टिहरी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भागीरथीपुरम् में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का मुआयना किया। कॉलेज की दुर्दशा और उसमें व्याप्त अव्यस्थाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कॉलेज को आईआईटी के रूप में अपग्रेड कर बांध प्रभावित छात्रों की प्राथमिकतायें तय करने की मांग की। उपाध्याय ने कहा है कि टिहरी की जनता के संघर्ष और उनके अथक प्रयासों से इस कॉलेज की स्थापना हुई थी। इस कॉलेज को आईआईटी के रूप में विकसित करने का वादा भी किया गया था। यह कॉलेज राज्य बनने के बाद राज्य का सर्वोत्तम इंजीनियरिंग कॉलेज था, लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण अपनी गरिमा खो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in