हाईकोर्ट के आदेशों की पृष्ठभूमि में नोडल अधिकारी से मिले स्कूलों के प्रधानाचार्य

हाईकोर्ट के आदेशों की पृष्ठभूमि में नोडल अधिकारी से मिले स्कूलों के प्रधानाचार्य
हाईकोर्ट के आदेशों की पृष्ठभूमि में नोडल अधिकारी से मिले स्कूलों के प्रधानाचार्य

नैनीताल, 20 जुलाई (हि.स.)। कोरोना की महामारी के दौर में फीस लेने पर अभिभावकों की नाराजगी का केंद्र बने नगर एवं आसपास के प्राइवेट विद्यालयों के प्रतिनिधियों व प्रधानाचार्यों ने जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता से पहली समूह में शिष्टाचार भेंट की। उल्लेखनीय है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों पर विद्यालयों की फीस एवं अनय मामलों के लिए नोडल अधिकारी भी बनाये गये हैं। इस दौरान विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के बीच कोविद-19 के कारण शिक्षा क्षेत्र में उत्पन्न हुई नई विषम परिस्थितियों तथा परेशानियों पर वार्ता हुई। बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों की अर्थिक स्थिति नाजुक स्थिति में पहुंच गयी है। फिर भी सभी शिक्षा संस्थान इस मुश्किल समय में सरकार के साथ है और जरूरतमंद जनता की हरसंभव मदद कर रहे हैं। बताया गया है कि अगले सोमवार तक मुख्यालय एवं भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट व नौकुचियाताल तक के प्राइवेट विद्यालयों का पिछले फरवरी माह में नवगठित संगठन भी अस्तित्व में आ जाएगा तथा मौजूदा स्थितियों पर भी चर्चा की जायेगी। मुलाकात में सेंट जोसफ कॉलेज के ब्रदर हैक्टर पिंटो, ओकवुड स्कूल की लता साह, लांग व्यू पब्लिक स्कूल के भुवन त्रिपाठी, ऑल सेंट्स की किरन जरमाया, अम्तुल्स पब्लिक स्कूल की अनीता खान, वृंदावन पब्लिक स्कूल के आलोक साह लेक्स इंटरनेशनल भीमता के एसएस नेगी, जीडी गोयनका के अनुराग माथुर, वुडब्रिज स्कूल के विनय केर आदि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in