हाईकोर्ट की निगरानी समिति ने सीएचसी चंबा का निरीक्षण किया
हाईकोर्ट की निगरानी समिति ने सीएचसी चंबा का निरीक्षण किया

हाईकोर्ट की निगरानी समिति ने सीएचसी चंबा का निरीक्षण किया

नई टिहरी, 29 अक्टूबर (हि.स.) । उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश पर कोविड-19 के तहत गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा का निरीक्षण किया। समिति के सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज अशोक कुमार व बार एसोसिएशन अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कोविड-19 के तहत किये जा रहे सुरक्षा व बचाव कामों को जायजा लिया। सदस्यों ने कोरोना बचाव को एहतियाती कदम उठाने को लेकर कई अहम निर्देश भी मौके पर दिये। सीएचसी चंबा में पहुंचकर निगरानी समिति क सदस्यों ने अस्पताल में आने वाले ओपीडी मरीजों को मेडिकल सुविधा पूर्णतः मिले रही हैं या नहीं, जांचे नियमित तौर पर हो रही हैं या नहीं, दवाई काउंटर व अस्पताल में बने कोरोना कन्ट्रोल कक्ष का निरीक्षण गहनता से किया। इसके अलावा अन्य कोरोना सम्बंधित सुविधाओं का भी जायजा लिया। समिति के सदस्यों ने सीएचसी में मेन गेट पर नियमित रूप से पूर्णतः थर्मल स्कैनिंग करवाने, कोरोना से बचाव व जागरूकता के लिये अतिरिक्त बैनर साथ जागरूकता बोर्ड वार्डों में लगाये जाने के लिये अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिये। समिति के सदस्यों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिये दी जा रही दवाईयों के बारे में जानकारी ली। नियमित साफ-सफाई, उचित सुरक्षित कूडा प्रबंधन, दवाइयों का पर्याप्त स्टाक रखने व नियमित से मेडिकल जांच की हिदायत भी अस्पताल प्रबंधन को दी। मौके पर सीएमस डा पुखराज से अस्पताल की कोविड को लेकर तमाम गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in