हल्द्वानी-रुद्रपुर ठोस कूड़ा अपशिष्ट निवारण योजना पर हुई चर्चा
हल्द्वानी-रुद्रपुर ठोस कूड़ा अपशिष्ट निवारण योजना पर हुई चर्चा

हल्द्वानी-रुद्रपुर ठोस कूड़ा अपशिष्ट निवारण योजना पर हुई चर्चा

-इसी माह 15 दिन के भीतर पुनः होगी बैठक नैनीताल, 10 अगस्त (हि.स.)। सोमवार को एसडब्ल्यूएम यानी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटी यानी ठोस कूड़ा अपशिष्ट निवारण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में एनडीडीए सभागार में आयोजित हुई। बैठक में हल्द्वानी-रुद्रपुर क्लस्टर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के क्रियान्वयन के लिए कम्पोस्ट प्लांट व एसएलएफ के निर्माण एवं ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट में योजना पर चयन हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। बोर्ड की सहमति से अध्यक्ष ह्यांकी द्वारा निर्णय लिया गया कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट निस्तारण के लिए विकल्पों के चयन हेतु सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के राज्य नोडल प्रभारी रवि पांडे से समन्वय स्थापित करते हुए अगस्त माह में ही 15 दिन बाद पुनः बैठक का आयोजित की जायेगी। इस हेतु विभिन्न शहरो में चल रहे सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांटों के साथ ही रुद्रपुर नगर निगम द्वारा अपनाये गये मॉडल का भी गहनता से अध्ययन किया जाएगा। साथ ही इस पर भी निर्णय लिया जाएगा कि क्लस्टर बेस्ड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में कौन सी नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायतें शामिल रहना चाहती हैं। रुद्रपुर के मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि नगर निगम रुद्रपुर द्वारा डिजाइन बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट ट्रांसफर (डीबीएफओटी) से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाया जा रहा है। नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डॉ.जोगन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में नगर पंचायत भीमताल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया, लालकुआ के लाल चंद्र सिंह, अध्यक्ष किच्छा के दर्शन कुमार, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, एसडीएम विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि एचएस शुक्ला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in