हरिद्वार में पांच  फ्रंटलाइन वर्कर सहित 48 कोरोना संक्रमित मिले
हरिद्वार में पांच फ्रंटलाइन वर्कर सहित 48 कोरोना संक्रमित मिले

हरिद्वार में पांच फ्रंटलाइन वर्कर सहित 48 कोरोना संक्रमित मिले

हरिद्वार, 09 अक्टूबर (हि. स.)। हरिद्वार में शुक्रवार को तीन पुलिस कर्मियों, दो चिकित्सकों सहित 48 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें हरिद्वार नगर क्षेत्र में 14, रुड़की में नौ , बहादराबाद में 20, लक्सर खानपुर में दो और अन्य तीन हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने शाम को विज्ञप्ति में दी। विज्ञप्ति के मुताबिक इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 9312 संक्रमित पाए गए। इनमें से 315 लोग भर्ती हैं। शुक्रवार को 104 मरीजो को छुट्टी दी गई। जनपद में 125037 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं। इनमें 122959 की रिपोर्ट आ गई है। उसमें 9312 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। अभी 2078 की रिपोर्ट आनी बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने कहा है कि जनपद में 125 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं, जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है। शुक्रवार को 1646 व्यक्तियों का कोविड टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in