सड़क पर खुद के बराबर लंबे सांप को निगल गया किंग कोबरा
सड़क पर खुद के बराबर लंबे सांप को निगल गया किंग कोबरा

सड़क पर खुद के बराबर लंबे सांप को निगल गया किंग कोबरा

नैनीताल, 29 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर कालाढुंगी रोड पर चारखेत व नारायण नगर के बीच सड़क पर मंगलवार को एक विशाल सांप दूसरे करीब खुद के बराबर ही लंबे सांप को देखते-देखते निगल गया। इस पर घटनास्थल पर कौतूहल में आने-जाने वाले लोगों का मजमा लग गया। लोग दूसरे सांप को खा रहे 10 फीट से अधिक लंबे सांप को अजगर व दूसरे विशाल सांप को किंग कोबरा बता रहे थे। प्रभागीय वनाधिकारी बीजू लाल टीआर ने बड़े सांप को किंग कोबरा व भोजन बने दूसरे सांप को रैट स्नेक बताया। उन्होंने बताया कि किंग कोबरा द्वारा इस तरह दूसरे सांप को खाया जाना सामान्य बात है। किंग कोबरा करीब तीन वर्ष की उम्र का हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in