स्वार्थ के कारण मेयर ने निरस्त किये बोर्ड बैठक में पास हुए टेंडरः पार्षद
स्वार्थ के कारण मेयर ने निरस्त किये बोर्ड बैठक में पास हुए टेंडरः पार्षद

स्वार्थ के कारण मेयर ने निरस्त किये बोर्ड बैठक में पास हुए टेंडरः पार्षद

हरिद्वार, 12 सितम्बर (हि.स.)। रुड़की मेयर गौरव गोयल अभी भाजपा में शामिल ही हुए थे कि उनके साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले चहेते पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। इन पार्षदों ने उन पर शहर के विकास में रोड़ा बनने का आरोप लगाया है। इनका आरोप है कि जो काम बोर्ड बैठक में पास हुए थे, मेयर गौरव गोयल आज उन्हें निरस्त कर रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। पार्षद धीराज सैनी डिम्पल ने बताया कि मेयर गौरव गोयल ने एक वर्ष में ही अपनी कथनी ओर करनी से शहर को अवगत करा दिया कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने हित साध रहे हैं। जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। पार्षद प्रतिनिधि सोनू कश्यप ने बताया कि मेयर गौरव गोयल विकास को लेकर कतई गंभीर नहीं है, वह सिर्फ फेसबुक की राजनीति तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर वह पार्षद सपना धारीवाल के साथ कई बार मेयर से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह समस्याएं सुनना तो दूर, उनसे मिलना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। यही हाल अन्य वार्ड के पार्षदों का भी है। आज जनता उन्हें विकास व अन्य समस्याओं के बारे में दिन-रात टोक रही हैं, लेकिन निगम के लापरवाह अधिकारियों व मेयर की उदासीनता के चलते उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप तोमर ने कहा कि आज निगम क्षेत्र विकास से कोसों दूर है ओर इसका मुख्य कारण मेयर गौरव गोयल है, चूंकि जनता ने बड़ी उम्मीदें लगाकर गौरव गोयल को मेयर की कुर्सी पर बैठाया था लेकिन जनता की उम्मीदों पर उन्होंने पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि विकास व अन्य समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी प्रदर्शन करना पड़ रहा है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के विकास की बड़ी बड़ी बाते करने वाले लोग सिर्फ अपने हित तक ही सीमित है? गौरव गोयल ने कहा कि यह प्रदर्शन पार्षदों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर किया है ओर टेंडर निरस्त करने का अधिकार उन्हें है, क्योंकि वह टेंडर समिति के अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि 25 पार्षदों ने उन्हें टेंडर निरस्त करने के लिए पत्र दिया है, जिसके अनुरूप टेंडर निरस्त किये गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in