स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू
स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू

स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू

हरिद्वार, 24 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी विवि में स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष डाॅ. नवनीत परमार ने बताया कि इस नेशनल चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रदेशों के बालक एवं बालिका वर्ग की 26 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ यज्ञ, शोभायात्रा, गुरुकुल परिसर में ओम ध्वज के पताका का आरोहण के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत वर्ष के टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी प्रदेशों के पदाधिकार भी शामिल होंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के विषय में बताया कि इसमें महाराष्ट्र, विदर्भ, पूर्वांचल, उत्तराखण्ड, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज के पुरुष टीमों के हुए मुकाबलों में महाराष्ट्र बनाम पूर्वांचल में महाराष्ट्र विजयी रहा। तमिलनाडु बनाम महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विजयी रहा। उत्तर प्रदेश बनाम उत्तराखण्ड (गढ़वाल) में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी। उत्तराखण्ड बनाम विदर्भ में उत्तराखण्ड ने विजय प्राप्त की। उत्तर प्रदेश बनाम महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी। इसके अलावा बालिका वर्ग में महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने अपनी विजयी पताका फहरायी। इसके अतिरिक्त हरियाणा11 बनाम यूपी (पश्चिमी) में हरियाणा विजयी रही। राजस्थान बनाम तमिलनाडु में तमिलनाडु ने बाजी मारी, हरियाणा बनाम विदर्भ में विदर्भ विजयी रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in