स्वामी विवेकानंद निबंध प्रतियोगिता में सौम्या पहले स्थान पर
स्वामी विवेकानंद निबंध प्रतियोगिता में सौम्या पहले स्थान पर

स्वामी विवेकानंद निबंध प्रतियोगिता में सौम्या पहले स्थान पर

देहरादून, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासांगिकता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता डीडब्ल्यूटी कॉलेज की कुमारी सौम्या ने जीती है। डीएवी के उज्ज्वल शर्मा दूसरे तथा बाल गंगा महाविद्यालय टिहरी की अंजलि ममगाईं तीसरे स्थान पर रहीं। उच्च शिक्षा विभाग ने यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित की थी। 12 जनवरी से 23 जनवरी के बीच 149 उच्च शिक्षण संस्थानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें शासकीय महाविद्यललयों के 2908, अशासकीय महाविद्यालयों के 1218, निजी विश्वविद्यालयों के 297 तथा राज्य विश्वविद्यालयों के 56 महाविद्यालयों के 750 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 5229 प्रतिभागियों के बीच तकनीकी विभाग के 65 संस्थानों की 147 प्रविशिष्टयां भी उच्च शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई थी। कुल 646 निबंध अंतिम मूल्यांकन के लिए निदेशालय को प्राप्त हुए। दून विश्वविद्यालय ने 10 प्रख्यात विषय विशेषज्ञों से इनका मूल्यांकन कराया। मंगलवार को विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। कुमारी सौम्या बीएड विभाग डीडब्ल्यूटी कॉलेज ने प्राथम स्थान प्राप्त किया। एमए अर्थशास्त्र के उज्ज्वल शर्मा डीएवी पीजी छात्र ने दूसरा और बीएससी पंचम सेमेस्टर की अंजलि ममगांई बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल कैमल की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती /मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in