स्वामी कैलाशानंद  राममंदिर के लिए 11 लाख रुपये देंगे
स्वामी कैलाशानंद राममंदिर के लिए 11 लाख रुपये देंगे

स्वामी कैलाशानंद राममंदिर के लिए 11 लाख रुपये देंगे

हरिद्वार, 04 अगस्त (हि.स.)। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है। पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन समारोह पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर श्री दक्षिण काली मंदिर घाट पर इक्कीस सौ घी के दीपक जलाकर खुशी मनायी जाएगी। एक क्विंटल लड्डुओं का प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच शताब्दी बाद श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभ अवसर आया है। जो करोड़ों हिन्दुओं व रामभक्तों की तपस्या का प्रतिफल है। संत समाज ने लंबी कानूनी लड़ाई के पश्चात यह विजय हासिल की है और सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। प्रत्येक भारतवासी को इस अवसर को दीपावली के रूप में मनाना चाहिए और अपने घरों को दीपक के प्रकाश से रोशन करना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संतों के सानिध्य में होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन से देश में नए युग की शुरुआत होगी और श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वाले हजारों रामभक्तों व संतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जो लोग श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं वे घरों में रहकर दीपक जलाकर इस गौरवशाली पल के साक्षी बनें। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने के शुभ अवसर पर वे अपनी घोषणा के मुताबिक शीघ्र ही न्यास को 11 लाख रुपये देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in