स्वच्छ भारत अभियान पर शांतिकुंज की पहल
स्वच्छ भारत अभियान पर शांतिकुंज की पहल

स्वच्छ भारत अभियान पर शांतिकुंज की पहल

हरिद्वार, 03 नवम्बर (हि.स.)। शांतिकुंज परिवार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बड़े पैमाने पर सफाई की। गायत्री साधकों ने शांतिकुंज के गेट नं. दो से गेट नं. पांच तक नेशनल हाइवे के किनारे फैले कूड़ा-कचरा एवं झाड़ियों आदि को साफ किया। सप्त सरोवर क्षेत्र में भी साधकों ने जमकर पसीना बहाया। सफाई अभियान में निकाले गये कई टन कूड़ा-कचरा को ट्रैक्टर ट्राली से निस्तारण के लिए भेजा गया। अभियान का नेतृत्व शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने किया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत गायत्री तीर्थ के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की प्रेरणा शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने दी। शैलदीदी ने कहा कि हमारे आसपास स्वच्छता रहेगी, तभी हमारा तन एवं मन स्वस्थ रहेगा और बीमारियों से बचा जा सकेगा। व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान में शिवप्रसाद मिश्र, प्रमोद भटनागर, प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, कामता प्रसाद साहू, पुनीत, राजेश, अरुण, मनीष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in