सेना के मालवाहक चिनूक ने केदारनाथ धाम में पहुंचाईं 6 टन भारी मशीनें

सेना के मालवाहक चिनूक ने केदारनाथ धाम में पहुंचाईं 6 टन भारी मशीनें
सेना के मालवाहक चिनूक ने केदारनाथ धाम में पहुंचाईं 6 टन भारी मशीनें

- नवम्बर पहले सप्ताह में कारीगर पार्ट्स को करेंगे असेंबल रुद्रप्रयाग, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना के मालवाहक चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम में 6 टन भारी मशीनें पहुंचाईं। इस दौरान जेसीबी, डंपर व अन्य मशीनों के पार्ट्स हेलीकॉप्टर से धाम भेजे गए, जिन्हें मजदूरों ने हेलीकॉप्टर से उतारा। नवम्बर के पहले सप्ताह में कंपनियों के कारीगर केदारनाथ पहुंचकर इन पार्ट्स को असेंबल किया जाएगा। गुरुवार को सुबह सात बजे चिनूक हेलीकॉप्टर ने तीन टन मशीनों के पार्ट्स भरकर केदारनाथ के लिए टेकऑफ किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर लगभग नौ बजे पुनः गौचर पहुंचा और साढ़े दस बजे धाम के लिए दूसरी बार उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर का संचालन विंग कमांडर सिद्धार्थ रावत के नेतृत्व में दस सदस्यीय दल कर रहा है। डीडीएमए-लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि चिनूक द्वारा अभी तक 12 टन भारी मशीनों के पार्ट्स केदारनाथ पहुंचा दिए गए हैं। यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा संचालन के कारण चिनूक द्वारा सिर्फ दो शटल की जा रही हैं। इस दौरान एमआई-26 हेलीपैड को खाली रखा जा रहा है। शुक्रवार को भी भारतीय सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर गौचर से मशीनों को लेकर धाम पहुंचाएगा। केदारनाथ पुनर्निर्माण के पहले चरण के कार्यों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भारतीय सेना के एमआई-26 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई थी, जबकि इस बार चिनूक से भारी मशीनें केदारनाथ पहुंचाई जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in