सीवरेज समस्या का शीघ्र होगा निदान: अनिरुद्ध
सीवरेज समस्या का शीघ्र होगा निदान: अनिरुद्ध

सीवरेज समस्या का शीघ्र होगा निदान: अनिरुद्ध

हरिद्वार, 01 सितम्बर (हि.स.)। पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा है कि वार्ड नंबर तीन के दुर्गानगर भूपतवाला की सीवरेज की समस्या का समाधान जल्द होगा। उनके ज्ञापन पर शहरी विकासमंत्री मदन कौशिक ने सम्बन्धित विभाग को दुर्गानगर व स्वामी नारायण आश्रम गली में नई सीवर लाइन डालने के आदेश दिए हैं। भाटी ने मंगलवार को यह जानकारी इलाके में अनेक स्थानों पर सीवर जाम व सीवर लीकेज की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों को दी। लोगों ने भाटी के नेतृत्व में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को वार्ड में सीवरेज की समस्याओं से अवगत कराया। भाटी ने कहा कि दुर्गानगर, स्वामी नारायण आश्रम गली, बैकुण्ठ धाम, आदर्श नगर, मुखिया गली तथा ऋषिकेश मार्ग, माधवी कुंज गली समेत अनेक स्थानों पर यह दिक्कत है। डेंगू व कोरोना महामारी के दृष्टिगत इसका तुरन्त निदान जरूरी है। दुर्गानगर व स्वामी नारायण आश्रम गली में सीवर लाइन जर्जर है। क्षेत्रवासियों को बरसात में ओवर फ्लो की समस्या का सामाना करना पड़ रहा है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से मिलने वालों में समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रकाशवीर, राजेन्द्र यादव, मनवीर, हीरालाल पुनेठा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा प्रमुख हैं। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल संस्थान के एसडीओ राकेश चौहान ने क्षेत्रवासियों को समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि भूमिगत गैस पाइप लाइन व विद्युत लाइन के कार्य के कारण अनेक स्थानों पर सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे दुरुस्त करा दिया गया है। बाकी समस्याएं भी हल की जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in