सीमांत गंगी गांव में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान
सीमांत गंगी गांव में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान

सीमांत गंगी गांव में अतिवृष्टि से हुआ नुकसान

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने प्रशासन की टीम पहुंची गंगी गांव नई टिहरी, 10 अगस्त (हि.स.)। भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में रविवार देर रात को अतिवृष्टि से भारी नुकसान की सूचना मिली है। अतिवृष्टि से गांव के ताल तोक में ग्रामीणों की गोशालाएं, पशु, घराट, रास्ते और आलू की खेती नष्ट हो गई। सूचना के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची है। रविवार रात को हुई अतिवृष्टि से गंगी गांव के ग्रामीणों की ताल नामक तोक में करीब 15 गौशालाएं बह गई, गोशाला के अंदर बंधे करीब 12 मवेशी मलबे में दब गए। साथ ही ग्रामीणों के छह घराट व कई हेक्टेयर भूमि पर बोई गई आलू की फसल भी पूरी तरह से बरबाद हो गई। घटना से ग्रामीण काफी सहमे हैं और प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं। सूचना के बाद तहसीलदार रेणु सैनी, क्षेत्रीय पटवारी सोनपाल पंवार आपदा टीम के साथ गांव के लिए रवाना हुए। गंगी गांव के ग्रामीण वीर सिंह राणा ने बताया कि अतिवृष्टि की घटना के बाद गांव को खतरा पैदा हो गया है, जिसके कारण ग्रामीण भारी दहशत में है। सोमवार दोपहर तक गांव पहुंची प्रशासन की टीम ने अतिवृष्टि से हुई क्षतिग्रस्त का आंकलन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा घनसाली प्रशासन को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना दी गई। क्या कहते हैं डीएम डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना कि उन्हें जैसे ही सीमांत गंगी गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना मिली, तो तत्काल राजस्व टीम की मौके पर भेज दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल आगे की कार्यवाही की जाएगी। दो राष्ट्रीय राजमार्ग तथा एक स्टेट हाईवे साहित पांच लिंक मोटर मार्ग बंद होने की सूचना है। सभी को खोलने के लिए विभागीय जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई हैं। मार्गों के खुलते ही वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in