सीपीयू कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा: केवल खुराना
सीपीयू कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा: केवल खुराना

सीपीयू कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा: केवल खुराना

देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। सीपीयू की लगातार शिकायतों पर अब यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड सचेत हो गया है। इस संदर्भ में यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि सिटी पेट्रोल यूनिट में समयावधि पूर्ण कर चुके कर्मियों को उनकी मूल तैनाती पर वापस किये जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिनके स्थान पर अन्य कर्मियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जायेगा। चयन के पश्चात चयनित सीपीयू कर्मियों को यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड स्तर से एक माह का प्रशिक्षण कराया जायेगा। इसके साथ-साथ सीपीयू कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यातायात निदेशालय स्तर से सीपीयू कर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक निदेशक यातायात केवल खुराना ने बताया कि सीपीयू में बदलाव के साथ नये सीपीयू कर्मियों को उत्तराखण्ड की यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड की यातायात व्यवस्था को और किस तरीके से सुदृढ़ बनाया जा सकता है। इसके बारें में बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा। सीपीयू कर्मियों को यातायात प्रबन्धन, तकनीकी एवं मोटरवाहन अधिनियम की जानकारी एवं स्ट्रीट क्राइम से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी। साथ ही आमजन से कैसा व्यवहार करना चाहिये इसके सम्बन्ध में भी जरूरी टिप्स दिये जायेंगें। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in