सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर न होने पर जताया रोष
सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर न होने पर जताया रोष

सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर न होने पर जताया रोष

सुविधाओं में सुधार न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी लोक स्वास्थ्य संवर्द्धन समिति बेलेश्वर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन नई टिहरी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। पीपीपी मोड़ पर संचालित सीएचसी बेलेश्वर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न कराए जाने पर लोक स्वास्थ्य संवर्द्धन समिति बेलेश्वर ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया। शीघ्र अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। घनसाली क्षेत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर वर्तमान समय में पीपी मोड़ पर संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति से नाराज लोक स्वास्थ्य संवर्द्धन समिति से जुड़े लोग पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे। समिति के अध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद जोशी ने कहा कि घनसाली क्षेत्र की करीब 60 हजार जनसंख्या सीएचसी बेलेश्वर पर निर्भर है। दो वर्ष पूर्व सीएचसी बेलेश्वर को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को पीपी मोड पर दिया गया, तब से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है, अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर कई बार अस्पताल प्रबंधन से बैठक भी हुई लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो पाया। एमओयू के अनुसार अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं संचालित नहीं हो पा रहीं है, जिसके कारण क्षेत्र की जनता परेशान है। उन्होंने चेतावनी दी जल्द सीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं होता है तो आगामी16 अक्टूबर से क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in