सीएचसी बेलेश्वर में पूर्व विधायक और समिति के लोगों ने दिया धरना
सीएचसी बेलेश्वर में पूर्व विधायक और समिति के लोगों ने दिया धरना

सीएचसी बेलेश्वर में पूर्व विधायक और समिति के लोगों ने दिया धरना

लंबे समय से कर रहे हैं अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग अस्पताल में तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोका नई टिहरी,16 अक्टूबर (हि.स.)। पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी बेलेश्वर में डॉक्टरों की तैनाती तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर घनसाली के पूर्व विधायक और अस्पताल प्रबंधन समिति के लोग अस्पताल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। अस्पताल गेट पर तैनात भारी पुलिस बल ले आंदोलनकारियों को अंदर नहीं घुसने दिया। शुक्रवार को पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के नेतृत्व में सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल प्रबंधन समिति के लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तालाबंदी करने 11 बजे अस्पताल पहुंच गए। इन लोगों ने अस्पताल के अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। जिसके बाद पूर्व विधायक मुख्य गेट पर ही लेट गए तथा प्रशासन और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कई बार धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी अस्पताल की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। विश्व बैंक से भारी भरकम धनराशि मिलने के बावजूद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल मात्र रेफरल सेंटर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की समस्याओं का समाधान करने के बजाय प्रशासन अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर जनता की आवाज दबाने का काम कर रहा है। उन्होंने मांगें पूरी न होने तक धरना जारी रखने की बात कही है। मौके पर पहुंचे एसडीएम संदीप तिवाड़ी, सीओ धन सिंह तोमर, एसओ प्रदीप रावत व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने धरने पर बैठे लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। धरना पर बैठने वालों में अस्पताल प्रबंधन समिति अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद जोशी, दिनेश गैरोला, कुंवर सिंह रावत, देव सिंह बिष्ट, मंदन सिंह रावत, पुरषोत्तम भंडारी, लक्ष्मण आर्य आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in