सीएचसी पोखरी में चिकित्सकों की तैनाती की मांग
सीएचसी पोखरी में चिकित्सकों की तैनाती की मांग

सीएचसी पोखरी में चिकित्सकों की तैनाती की मांग

गोपेश्वर, 16 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के तहसील पोखरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ फिजिशियन तथा अधीक्षक का पद भरे जाने की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्रवासियों ने एक ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली को भेजा है। पोखरी विकास खंड की प्रमुख प्रीति भंडारी, पूर्ण सिंह नेगी, कुंवर सिंह चैधरी, भाकपा नेता नरेंद्र रावत ने कहा कि एक लंबे समय से सीएचसी पोखरी में चिकित्सकों के तमाम पद रिक्त चल रहे है। कोरोना जैसे इस संकट की घड़ी में भी यहां पर डाक्टरों की तैनाती नहीं की गई हैं जबकि सरकार के मुखिया से लेकर विधायक तक कई बार सोशल मीडिया से लेकर तमाम कार्यक्रमों में डाक्टरों की तैनाती का बखान कर चुके हैं। बीमारी की हालत में लोगों को कर्णप्रयाग जाना पड़ता है। उन्होंने सीएमओ से मांग की है कि पोखरी सीएचसी में रिक्त डाक्टरों के पदों पर तैनाती शीघ्र की जाए अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in