साइबर क्राइम पर रोक लगाई जाएगी: डीजीपी
साइबर क्राइम पर रोक लगाई जाएगी: डीजीपी

साइबर क्राइम पर रोक लगाई जाएगी: डीजीपी

हल्द्वानी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही साइबर क्राइम को रोका जाएगा। इसके लिए साइबर थानों की स्थापना की जा रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों को और अधिक तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। जल्दी ही इसके परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने बुधवार को यहां कोतवाली में पत्रकारों से चर्चा कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। अशोक कुमार ने कहा कि फरियादियों की हरसंभव मदद की जाएगी। हरिद्वार महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से तैयार है। कुंभ ड्यूटी के लिए लगभग 4000 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। डीजीपी ने कहा कि राज्य में 90 फीसदी लंबित केसों का खुलासा किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /अनुपम /मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in