सशस्त्र सेना झंडा दिवस बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिनः रविन्द्रपुरी
सशस्त्र सेना झंडा दिवस बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिनः रविन्द्रपुरी

सशस्त्र सेना झंडा दिवस बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिनः रविन्द्रपुरी

हरिद्वार, 07 दिसम्बर (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी कालेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सोमवार को शौर्य दीवार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। अदम्य साहस, पराक्रम एवं देश की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले तथा विषम परिस्थितियों में आम नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले हमारे वीर सैनिकों पर हमें गर्व है। मुख्य अतिथि आमोद चौधरी (कमान्डेंट आफिसर) ने कहा कि यह दिवस हमें सैन्य शहीदों एवं भारतीय सेनाओं में कार्यरत सैन्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर प्रदान करता है। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी ने 51 हजार रुपये सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण कोष को दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in