सरेआम घूम रहा तेंदुआ, भयभीत ग्रामीणों ने सौंपा वन विभाग को ज्ञापन
सरेआम घूम रहा तेंदुआ, भयभीत ग्रामीणों ने सौंपा वन विभाग को ज्ञापन

सरेआम घूम रहा तेंदुआ, भयभीत ग्रामीणों ने सौंपा वन विभाग को ज्ञापन

हल्द्वानी, 29 जून (हि.स.)। रानीबाग पंचायत के ग्रामीणों ने वन दरोगा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे तेंदुए पर लगाम लगाने की मांग की है। बीडीसी सदस्य मनीष गौनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को वन चौकी पहुंच कर वन दरोगा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रानीबाग पंचायत के इंद्रा नगर तोक में तेंदुआ लगातार कई दिनों से चक्कर काट रहा है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। लेकिन वन विभाग ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। पूर्व में भी सोनकोट की भगवती देवी तेंदुए के हमले का शिकार हो चुकी हैं। इस तेंदुए को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में रात्रि गश्त, कैमरा व पिंजरा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। वन विभाग के दरोगा ने भी उन्हें हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में आनंद कुंजवाल, संजय साहा, पवन साहा, भूमिका नेगी, अनन्या गौतम, दलजीत कौर, मनोज गोस्वामी, महेश भंडारी व गोविंद सिंह आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in