सरकार को जनता की चिंता नहीं: रघुनाथ नेगी
सरकार को जनता की चिंता नहीं: रघुनाथ नेगी

सरकार को जनता की चिंता नहीं: रघुनाथ नेगी

देहरादून, 05 सितम्बर (हि.स.)। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा है सरकार को राज्य की जनता की चिंता नहीं है। राज्य के मुखिया के करीबियों को हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर लाभ पहुचांया गया है। मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने शनिवार को कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास तकनीकी शिक्षा विभाग भी है। उन्होंने अपनी करीबी रिश्तेदार को तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर पुनः बने रहने के लिए अंब्रेला एक्ट लाकर बीटेक की बाध्यता को समाप्त कर एक तरह से उच्च न्यायालय के आदेश को धता बताकर मनमानी की है । रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कल ही सरकार द्वारा अनीता रावत राणा को उत्तराखंड शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र में निदेशक के पद पर ताजपोशी के आदेश जारी किए गए। नेगी ने कहा कि प्रदेश में लाखों बेरोजगार, किसान व व्यापारी परेशान हैं तथा कई लोग तंगहाली में आत्महत्या कर चुके हैं । लेकिन इनके लिए कोई ठोस कार्ययोजना सरकार के पास नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in