सरकार की उपेक्षा से गुस्साए आंदोलनकारियों ने किया विधानसभा की ओर कूच
सरकार की उपेक्षा से गुस्साए आंदोलनकारियों ने किया विधानसभा की ओर कूच

सरकार की उपेक्षा से गुस्साए आंदोलनकारियों ने किया विधानसभा की ओर कूच

देहरादून, 23 दिसम्बर (हि.स.)। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के बैनर तले आज राज्य आंदोलनकारियों ने सम्मान परिषद का गठन न करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा मार्च किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शहीद रविंद्र रावत स्मारक से राज्य आंदोलनकारियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी विधानसभा की ओर मार्च करना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने बताया कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी, उपनल में उत्तराखंडवासियों को रोजगार सहित सम्मान परिषद का गठन की लंबे समय से मांग की जा रही हैं। लेकिन सरकार और उनके मंत्री केवल आश्वासन ही देते हैं। यही नहीं राज्य स्थापना दिवस पर सरकार की ओर से आंदोलनकारियों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। इससे आंदोलनकारी आक्रोशित हैं। सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in