सत्र कैसे भी चले हम चुप नहीं रहने वाले: इंदिरा हृदयेश
सत्र कैसे भी चले हम चुप नहीं रहने वाले: इंदिरा हृदयेश

सत्र कैसे भी चले हम चुप नहीं रहने वाले: इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी, 14 सितम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र 23 सितम्बर से आहूत है। मगर अब तक यह तय नहीं है कि सत्र कैसे होगा। विधानसभा में होगा या फिर वर्चुअल कराया जाएगा। इस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि कांग्रेस खामोश नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय किया जाएगा कि सत्र वर्चुअल होगा या लाइव। उन्होंने कहा कि सत्र कैसे भी चले, विपक्ष कोरोना महामारी में सरकार की व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई और कर्मचारियों के वेतन के लाले समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा। सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार की नीतियों का विरोध होगा। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जनहित के मुद्दों को को लेकर सड़क पर भी उतरा जाएगा और हम सदन में भी सरकार को घेरेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था से लेकर नौकरी और बेरोजगारी का बड़ा संकट है। आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सरकार कोविड-19 दौर में रोजगार देने में नाकाम है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in