संयुक्त बैठक में शामिल होंगे धीरेंद्र  प्रताप
संयुक्त बैठक में शामिल होंगे धीरेंद्र प्रताप

संयुक्त बैठक में शामिल होंगे धीरेंद्र प्रताप

देहरादून, 09 अक्टूबर (हि.स.)। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप 11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक देहरादून के शहीद स्मारक में कुछ संगठनों ने आहूत की है। बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ रणनीति तय की जानी है। बैठक में हिस्सा लेने की घोषणा करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने नारा दिया है -"अभी नहीं तो कभी नहीं"। यह बैठक राज्य निर्माण से जुड़े आंदोलनकारी संगठनों ने आहूत की है। धीरेंद्र ने कहा है कि यह मौका एकजुट होकर सरकार के विरुद्ध लड़ाई शुरू करने का है। उधर, समिति की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नेगी ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार को ज्ञापन सौंपकर आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण और समान पेंशन की मांग की है। सावित्री नेगी ने शुक्रवार को रायवाला में आंदोलनकारियों की सभा को भी संबोधित किया। इस बीच कोटद्वार के जाने-माने राज्य आन्दोलनकारी रामसिंह सैनी के निधन पर धीरेंद्र प्रताप, हरि कृष्ण भट्ट, सावित्री नेगी, विजेंद्र पोखरियाल, पूर्व राज्य मंत्री सरिता ने,मनीष नागपाल आदि ने शोक जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in