संतों और मेला अधिकारियों ने पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया
संतों और मेला अधिकारियों ने पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया

संतों और मेला अधिकारियों ने पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया

हरिद्वार, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों के साथ उप मेला अधिकारी किशन सिंह नेगी व कुंभ मेला तहसीलदार मंजीत सिंह ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दूधाधारी चौक से कनखल तक पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि 2 अप्रैल को अखाड़े की धर्मध्वजा फहरायी जाएगी। इसके बाद 4 अप्रैल को अखाड़े की पेशवाई भव्य रूप से दूधाधारी चैक से अखाड़े के लिए निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि पेशवाई मार्ग पर पूर्व से ही श्रीचंद्र वाचनालय स्थापित किया जाता है। बाहर से आने वाले भ्रमणशील जमात के साधु-संत शंकराचार्य चौक के समीप बने इस वाचनालय में धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन व विश्राम करते हैं। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन को पेशवाई मार्ग की व्यवस्थाओं को तेजी के साथ लागू कराना चाहिए। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज व कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में भ्रमणशील जमात के संत हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। मेला प्रशासन पेशवाई मार्ग के साथ साथ कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्गों को भी जल्द दुरुस्त करे। अखाड़ों में सफाईकर्मियों की तैनाती की जाए। उप मेला अधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया कि संतों की भावनाओं के अनुरूप पेशवाई मार्ग का सौन्दर्यकरण व अन्य व्यवस्था की जाएगी। तय समय में काम पूरे हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in