श्रद्धानंद आयुर्वेद औषधि वाटिका का उद्घाटन
श्रद्धानंद आयुर्वेद औषधि वाटिका का उद्घाटन

श्रद्धानंद आयुर्वेद औषधि वाटिका का उद्घाटन

हरिद्वार, 23 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक और आर्य समाज के प्रमुख संत स्वामी श्रद्धानंद का 94 वां बलिदान दिवस बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मनाया गया। हर साल इस दिन विश्वविद्यालय की ओर से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते इस बार बलिदान दिवस को सूक्ष्म रूप से मनाया गया। इस मौके पर स्वामी श्रद्धानंद आयुर्वेद औषधि वाटिका का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री और उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनील जोशी ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे । उन्होंने आर्य समाज की धर्म ध्वजा पूरे भारत में फैलाई और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in