शांतिकुंज में उत्साह पूर्वक मनाया स्वाधीनता दिवस
शांतिकुंज में उत्साह पूर्वक मनाया स्वाधीनता दिवस

शांतिकुंज में उत्साह पूर्वक मनाया स्वाधीनता दिवस

हरिद्वार, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्थान गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में 74वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि में संस्था की अधिष्ठात्री व विवि की कुलसंरक्षिका शैलदीदी ने तिरंगा का पूजन कर फहराया। इस अवसर पर शांतिकुंज में शैलदीदी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गायत्री के सिद्ध साधक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाये मार्गों पर चलने के लिए संकल्प व्यक्त किया। देसंविवि परिसर स्थित वीर सैनिकों की याद बने शौर्य दीवार पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पचक्र समर्पित कर उनके शहादत को सदैव याद रखने की अपील की। अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। शांतिकुंज के युगगायकों ने देशप्रेम से ओतप्रोत संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के कुलपति शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक शिव प्रसाद मिश्रा, गायत्री विद्यापीठ व शांतिकुंज परिवार उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in