व्यापारी नेता गौरव सचदेवा ने पैसों से भरा पर्स पुलिस को सौंपा
व्यापारी नेता गौरव सचदेवा ने पैसों से भरा पर्स पुलिस को सौंपा

व्यापारी नेता गौरव सचदेवा ने पैसों से भरा पर्स पुलिस को सौंपा

हरिद्वार, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार भीमगोडा स्थित बजाज ग्लास हाउस के स्वामी राजीव बजाज को पैसों से भरा पर्स, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि अपनी दुकान के सामने गिरा हुआ दिखा। उन्होंने पर्स व सामान उठाकर तुरन्त सूचना भीमगोडा-खड़खड़ी व्यापार मण्डल के महामंत्री गौरव सचदेवा को दी। गौरव सचदेवा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पर्स स्वामी से सम्पर्क साधने का प्रयास किया। जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पर्स की सम्पूर्ण जानकारी फेसबुक पर डाल दी तथा पार्षद अनिरूद्ध भाटी के साथ खड़खड़ी पुलिस चौकी जाकर वह पर्स व सामान पुलिस को सौंप दिया। साथ ही उसका विवरण भी फेसबुक पर डाल दिया। अपना पर्स व कीमती दस्तावेज गुम होने से परेशान चण्डीगढ़ निवासी मनोज गर्ग को जब यह जानकारी मिली तो उन्हें बेहद राहत मिली। उन्होंने रावली महदूद हरिद्वार निवासी अपने मित्र सुमित कुमार को अपना पर्स व सामान लेने के लिए खड़खड़ी पुलिस चौकी भेजा। पुलिस ने मनोज गर्ग से बातचीत कर सामान व पर्स में रखे पैसों की पुष्टि करते हुए सुमित कुमार को सौंप दिया। चण्डीगढ़ निवासी मनोज गर्ग ने खड़खड़ी पुलिस चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी व समूचे स्टाफ तथा व्यापारी नेता गौरव सचदेवा, राजीव बजाज का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in