व्यापारियों ने की जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग
व्यापारियों ने की जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग

व्यापारियों ने की जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग

हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। चौक बाजार व्यापार संघ के व्यापारियों ने मेयर व नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर चौक बाजार, रामलीला ग्राउण्ड, देवतान, पुरानी अनाज मण्डी, डोलीखाल आदि इलाकों में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। शनिवार को व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय व महामंत्री राजीव तुम्बडि़या ने कहा कि ज्वालापुर के तमाम इलाकों में बरसात का पानी भरने के कारण व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजारों में पानी भरने व्यापार पूरी तरह ठप हो जाता है। बरसाती पानी दुकानों में घुसने से उनका सामान भी खराब हो जाता है। जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए नाला निर्माण में पार्षद पति बाधक बन रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। आज ज्ञापन देने वालों में नितिन कौशिक, पराग मिश्रा, नरेश वर्मा, विकास, वंशज वर्मा, नवीन अरोड़ा, अनु गुप्ता, विशाल महेश्वरी, राजू पाहवा, शशिकान्त गर्ग, अनूप गर्ग, श्रवण अरोड़ा, शैलेश गर्ग, इन्द्रजीत मल्होत्रा, संजय मेहता, प्रवीण मित्तल, सागर, उमेश तुम्बडि़या, पिंकू कर्णवाल, हरीश क्वात्रा, श्रीओम पटुवर, विनोद जयवाल, निकुंश खेवडि़या, प्रशांत पालीवाल आदि व्यापारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in