वैष्णव संतों ने की बैरागी कैंप में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
वैष्णव संतों ने की बैरागी कैंप में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

वैष्णव संतों ने की बैरागी कैंप में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

हरिद्वार, 23 दिसम्बर (हि.स.)। बैरागी अणी अखाड़ों के संतों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद गिरी महाराज से भेंट कर कुंभ मेले के दौरान मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से भेंटवार्ता के दौरान श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में कुंभ मेला कार्य नहीं कराए जाने से बैरागी संतों में रोष है। शासन -प्रशासन लगातार बैरागी संतों की उपेक्षा कर रहा है। अखिल भारतीय श्री पंच रामानन्दीय खाकी अखाड़ा के महंत मोहनदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान लाखों की संख्या में वैष्णव संत बैरागी कैंप में अपने शिविर लगाते हैं। मेला प्रशासन ने अभी तक अखाड़ों को जमीन आवंटित नहीं की है। सरकार और मेला प्रशासन बैरागी कैंप में बिजली, पानी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कुंभ मेला कार्य भी जल्द पूरे करे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बैरागी संतों को आश्वासन दिया है कि बैरागी कैंप में जल्द सभी आवश्यक सुविधाएं अखाड़ों को उपलब्ध करायी जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in