वैष्णव अखाड़ों की उपेक्षा कर रहा मेला प्रशासनः राजेंद्रदास
वैष्णव अखाड़ों की उपेक्षा कर रहा मेला प्रशासनः राजेंद्रदास

वैष्णव अखाड़ों की उपेक्षा कर रहा मेला प्रशासनः राजेंद्रदास

हरिद्वार, 19 नवम्बर (हि.स.)। श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बैरागी कैंप क्षेत्र में कुंभ मेला कार्य शुरू न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन वैष्णव अखाड़ों की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही प्रत्येक कुंभ में वैष्णव अखाड़ों के शिविर बैरागी कैंप में स्थापित होते रहे हैं। अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले का समय लगातार नजदीक आ रहा है लेकिन मेला प्रशासन ने कुंभ कार्यो के नाम पर बैरागी कैंप में अभी तक एक ईंट भी नहीं रखी गयी है। पूरे क्षेत्र का बुरा हाल है। स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं है। रात होते ही पूरे इलाके में अंधेरा पसर जाता है और असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। सड़कें खुदी पड़ी हैं, जिससे दिन भर धूल उड़ती रहती है। जिस क्षेत्र में देश भर से आने वाले वैष्णव संतों के शिविर स्थापित होने हैं, वहां अभी तक विकास कार्य शुरू नहीं होना बेहद चिंताजनक है। ऐसा लगता है कि मेला प्रशासन वैष्णव अखाड़ों की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा। यदि मेला प्रशासन ने रवैया नहीं बदला तो वैष्णव अखाड़ों को मजबूरन कुंभ स्नान के बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ेगा। महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप में संतों की छावनियां स्थापित होनी हैं लेकिन मेला प्रशासन ने ना तो भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू की ना ही घाटों के निर्माण व सौन्दर्यीकरण के कार्य शुरू किए गए हैं। संतों के शिविर में बिजली, पानी, शौचलय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य भी अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं। बैरागी कैंप की सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। यदि समय रहते बैरागी कैंप में कुंभ कार्य शुरू नहीं किए गए तो कुंभ मेले के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in