वेबिनार में दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा पर  जोर
वेबिनार में दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा पर जोर

वेबिनार में दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा पर जोर

नई टिहरी, (हि.स.) । एससीईआरटी के निर्देशन में डाइट में दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा को लेकर डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के वेबिनार का आयोजन किया गया। इस समूह में प्रत्येक विकास खण्ड से पांच-पांच माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को जोड़ा गया । शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के सहयोग से सितम्बर तक छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने की बात बेबीनार में कही। वेबिनार में एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा के लिए उपयोगी टीवी चैनल स्वयं प्रभा की जानकारी बच्चों तक पहुंचाने में शिक्षकों की सक्रियता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही दूरस्थ शिक्षा के सशक्त माध्यम का लाभ स्वयं प्रभा के माध्यम से बच्चे ले सकते हैं। वेबिनार मैं डाइट के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी ने एनसीईआरटी के जारी वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर, देवेंद्र सिंह भंडारी ने स्वयं प्रभा चैनल्स तथा डॉ. वीर सिंह रावत ने दीक्षा ऐप और ई- पाठशाला की जानकारी दी। राजेन्द्र बडोनी ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए डाइट की तैयार की जा रही वर्कशीट की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी कीर्ति नगर डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र नगर ओपी वर्मा ने भी लॉकडाउन के दौरान शिक्षण सामग्री को छात्रों तक पहुंचाने तथा छात्रों से शिक्षण संवाद स्थापित करने पर चर्चा की। वेबिनार में मनोज असवाल, मनोज बहुगुणा, मनोज डंगवाल, जितेंद्र राणा, कैलाश डंगवाल, सुधीर नौटियाल, विनोद पेटवाल, नरेश कुमार, डॉ. सुमन नेगी, कृष्ण भूषण पेटवाल, विनीता सुयाल, सरिता असवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in