वीकेंड में गुलजार होने लगी सरोवरनगरी
वीकेंड में गुलजार होने लगी सरोवरनगरी

वीकेंड में गुलजार होने लगी सरोवरनगरी

नैनीताल, 30 अगस्त (हि.स.)। भले कोरोना महामारी अपने ‘पीक’ की ओर बढ़ रही हो, परंतु केंद्र सरकार द्वारा ई-पास में छूट व अन्य सरल हो रहे प्राविधानों के साथ पर्यटननगरी सरोवरनगरी में सैलानी सप्ताहांत पर पहुंचने लगे हैं। तीन सप्ताह पूर्व जहां सप्ताहांत पर नगर की 250 वाहनों की पार्किंग सुविधा युक्त मुख्य डीएसए कार पार्किंग में अधिकतम 100 के करीब वाहन पार्क हो रहे थे, वहीं पिछले दो सप्ताहांत से यह संख्या 150 होने लगी है। शनिवार को भी यहां करीब 150 वाहन ही पार्क थे। रविवार को करीब 200 वाहन पार्क हुए। पिछले मार्च माह के बाद से यह सर्वाधिक संख्या हैं। नगर पालिका की कर अधीक्षक लता आर्य ने यह जानकारी दी। इस पर बड़ा प्रश्न यह है कि इन वाहनों में जो सैलानी आ रहे हैं, क्या वे केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार के क्वारन्टाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं, क्योंकि नगर के होटलों व रेस्टोरेंटों की एकमात्र संस्था-नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के केवल चार-पांच पंजीकृत होटल ही खुले हैं, जो नियमों का पालन करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। शेष गैर पंजीकृत, अवैध रूप से चल रहे होटलों-गेस्ट हाउसों में नियमों के पालन की उम्मीद तब तक करना बेमानी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा का कहना है कि पुलिस नियमों का पालन न कर रहे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने 58 वाहनों का चालान किया। वहीं तल्लीताल व मल्लीताल थाना पुलिस को होटलों की चेकिंग कर नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in