विश्वकर्मा जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ने 21 राज मिस्त्रियों को माला पहनाकर किया सम्मानित
विश्वकर्मा जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ने 21 राज मिस्त्रियों को माला पहनाकर किया सम्मानित

विश्वकर्मा जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ने 21 राज मिस्त्रियों को माला पहनाकर किया सम्मानित

ऋषिकेश ,17 सितम्बर (हि.स.)। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वीरभद्र कृष्णा कॉलोनी में विश्वकर्मा मंदिर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही 21 राज मिस्त्रियों का माला पहनाकर सम्मानित भी किया। गुरुवार को विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह के अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि निर्माण व सृजन के प्रतीक विश्वकर्मा ने भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका, पांडवों का इंद्रप्रस्थ, लंका नगरी आदि तमाम ऐसे निर्माण कार्य किए हैं। जिससे आज संपूर्ण विश्व अचंभित है। इस अवसर पर अग्रवाल ने वीरभद्र क्षेत्र के 21 राजमिस्त्रीयों का माला पहना कर सम्मान किया और अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता हमारे इंजीनियर, मिस्त्री यह तमाम लोग हैं। अग्रवाल ने विश्वकर्मा मंदिर पर पूजा अर्चना भी की और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में सृजनात्मक कार्य करने वालों को भी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अरविंद चौधरी, महावीर सिंह चमोली, सदानंद यादव, रेखा सजवान, विजय जुगलान, चमन कौशल, राकेश दुबे, सुजीत बाल्मीकि, पूरण सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in