विधायक गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री से पॉलिटेक्निक बंद न करने की मांग की।
विधायक गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री से पॉलिटेक्निक बंद न करने की मांग की।

विधायक गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री से पॉलिटेक्निक बंद न करने की मांग की।

चंपावत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। चंपावत में पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद होने की खबर के बीच क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कॉलेज बंद न करने की मांग की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि वर्ष 2014 में जिला मुख्यालय चंपावत में पॉलिटेक्निक कॉलेज इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ट्रेड की स्वीकृति व इलेक्ट्रिकल ट्रेड की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ संचालित हो रहा है, जिसका भवन निर्माण का कार्य निकट कोतवाली कोतवाली चंपावत के समीप ग्राम चौड़ा सेठी में लगभग 29 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में केवल एक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एंड कम्युनिकेशन ट्रेड ही संचालित है तथा क्षेत्रीय जनता में पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद होने की खबर से काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र में अनुरोध किया है कि उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद न करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in