वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को विवि ने दिया परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक और अवसर
वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को विवि ने दिया परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक और अवसर

वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को विवि ने दिया परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक और अवसर

आवेदन पत्र 30 तक महाविद्यालय में जमा करना होगा अनिवार्य हरिद्वार, 24 दिसम्बर (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विवि की स्नातक तृतीय वर्ष वार्षिक प्रणाली की परीक्षा, अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं तथा जिनके नामांकन को 06 वर्ष पूर्ण नहीं हुए हैं, ऐसे छात्र-छात्रा को विश्वविद्यालय ने परीक्षा उत्तीर्ण करने का एक अवसर और देने का फैसला किया है। ऐसे छात्र-छात्रा 30 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र निकालकर सम्बन्धित महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क के साथ आफलाइन जमा करा सकते हैं। अन्तिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र विवि द्वारा निर्धारित विलम्ब शुल्क के साथ जमा किया जायेगा। प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने बताया कि जिनकी बीए अथवा बी काॅम द्वितीय अथवा तृतीय वर्ष में पर्यावरण विज्ञान तथा बीकाॅम द्वितीय, तृतीय वर्ष में एलीमेंट्री बुक कीपिंग की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं हुई है, ऐसे छात्र पर्यावरण विज्ञान अथवा एलीमेंट्री की परीक्षा देने के लिए आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क के महाविद्यालय में 30 दिसम्बर तक जमा करा सकते हैं। डाॅ. बत्रा ने बताया कि पर्यावरण विज्ञान अथवा एलीमेंट्री बुक कीपिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् ही सम्बन्धित छात्र-छात्रा को उक्त कक्षा की उपाधि प्राप्त हो सकेगी। जिनकी उक्त परीक्षा किसी कारणवश अभी तक उत्तीर्ण नहीं हुई है, वो तुरन्त पर्यावरण विज्ञान अथवा एलीमेंट्री बुक कीपिंग की परीक्षा देने हेतु महाविद्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा करा दें। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त छात्र-छात्राओं की परीक्षा गतवर्ष की भांति बिड़ला परिसर, श्रीनगर में ही आयोजित की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in