वन पंचायत तोलब एवं कर्णधार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई
वन पंचायत तोलब एवं कर्णधार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई

वन पंचायत तोलब एवं कर्णधार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई

रुद्रप्रयाग, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की अगस्त्यमुनि रेंज अंतर्गत वन पंचायत तोलब एवं ग्राम पंचायत कर्णधार में शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। उन्होंने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत कर्णधार एवं वन पंचायत तोलब में बीती देर रात स्थानीय युवाओं ने आग लगा दी। आग तेजी से जंगल में फैलने लगी, इस सूचना पर प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोला और वन पंचायत सरपंच हरेंद्र लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आग को काबू किया। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी। स्थानीय निवासी एवं पूर्व प्रधान शांति चमोला ने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र से युवा शराब पीने जंगल में आते हैं और आग लगाकर चले जाते हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार का कहना है कि जंगल में आग की सूचना मिलने पर वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था। आग बुझाने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in