लोडरों की आवाजाही से थत्युड़ बाजार का मोटर पुल क्षतिग्रस्त
लोडरों की आवाजाही से थत्युड़ बाजार का मोटर पुल क्षतिग्रस्त

लोडरों की आवाजाही से थत्युड़ बाजार का मोटर पुल क्षतिग्रस्त

नई टिहरी, 19 सितम्बर ()। थत्युड़ ब्लाक मुख्यालय पर अगलाड़ नदी पर बने मोटर पुल के लिंटर का मध्य में एक हिस्सा बीती देर रात भारी लोडर वाहन के गुजरने से टूट गया। आवाजाही बंद रहने से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व लोनिवि पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये मोटर पुल पर लोडर वाहनों पर नियंत्रण न होने की बात कही है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के तौर पर थत्यूड़-मराड़-भवान मोटर मार्ग को सुचारू किया है। जबिक पुल के टुटे हिस्से पर प्लेटें डालकर दूसरी ओर से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू की है। बताया गया है कि बीती देर रात भारी लोडर वाहन की आवाजाही से पुल के मध्य में एक ओर का लिंटर टूट जाने से ट्रक फंस गया था। देररात से मोटर पुल पर आवाजाही ठप होने से थत्युड़ नैनबाग व धनोल्टी-मंसूरी जाने वालों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इसके साथ ही ब्लाक के दर्जनों गांवों की आवाजाही भी ठप रही। ब्लाक के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तक जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल का लिंटर टूटने की सूचना पर सुबह मौके पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र जुवांठा, लोनिवि ईई रजनीश कुमार व पुलिस अधिकारियों के समक्ष स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि लापरवाही के कारण पुल की यह स्थिति हुई। लोनिवि व पुलिस लोडर वाहनों को लेकर निष्क्रिय रहती है। एसडीएम जुवांठा व ईई लोनिवि ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया की भविष्य में पुलों पर लोडर वाहनों को लेकर सतर्कता बरती जायेगी। पुल की मरम्मत कर आवाजाही के लिए सुचारू किया जायेगा। उन्होंने कहा की पुल की क्षमता 16 टन है। इससे अधिक भारी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने कहा कि मुख्य बाजार के पुल के ऊपर ओवरलोड वाहनों के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। लिहाजा वैकल्पि व्यवस्था होने तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in