रेलवे स्टेशन पर हैंडवाश यूनिट का शुभारंभ
रेलवे स्टेशन पर हैंडवाश यूनिट का शुभारंभ

रेलवे स्टेशन पर हैंडवाश यूनिट का शुभारंभ

देहरादून, 24 अगस्त (हि. स.)। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की ओर से दिए गए हैंडवाश यूनिट का स्टेशन पर शुभारंभ किया। इस मौके पर डोभाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय स्वच्छता ही सुरक्षा है।इसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा। रेल यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा ताकि संक्रमण का बचाव किया जा सके। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के सहायक प्रबंधक गगन सचदेवा ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने स्वच्छ भारत के निर्माण में संयुक्त पहल की है। इस मशीन में चारों ओर हाथ धोने के लिए अलग-अलग टैप लगाए गए हैं। यह मशीन पैर द्वारा संचालित है। एक टैप से हाथ धोने के लिए पानी तथा दूसरे टैप से लिक्विड साबुन निकलता है। यह मशीन कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in