रुद्रप्रयाग जिले में एक पखवाड़े में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, फिलहाल 23 एक्टिव केस
रुद्रप्रयाग जिले में एक पखवाड़े में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, फिलहाल 23 एक्टिव केस

रुद्रप्रयाग जिले में एक पखवाड़े में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, फिलहाल 23 एक्टिव केस

रुद्रप्रयाग, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले में पिछले दो सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। चार नए मामले और आने से अब सक्रिय मामले 23 हो गए है, जबकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत 31 जुलाई को अगस्त्यमुनि ब्लॉक का 36 वर्षीय युवक दिल्ली से जनपद आया था। जनपद आने पर स्वास्थ्य विभाग ने युवक को संस्थागत एकांतवास किया गया। एक अगस्त को युवक की सैंपलिंग की गई तथा 6 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोटेश्वर लाया गया। युवक के साथ दो अन्य युवक संस्थागत एकांतवास में थे, उनका सैंपल भी जांच के लिए गया था। दोनों साथी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा गत 15 जुलाई को 27 वर्षीय युवक बिहार से जनपद में आया था, और अपनी एकांतवास अवधि पूर्ण करने के बाद 2 अगस्त को युवक का सैंपल जांच के लिए भेजी गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गत 5 अगस्त को 52 वर्षीय युवक देहरादून से जनपद में आया था, जिसकी 6 अगस्त को जांच में पॉजिटिव आई। गत 6 अगस्त को 33 वर्षीय युवक देहरादून से जनपद में आया था, यह युवक एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आया। उक्त चारों लोगों को कोविड-19 अस्पताल कोटेश्वर में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in