रुद्रपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान
रुद्रपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

रुद्रपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 12 नवम्बर (हि.स.)। भूरारानी क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान हो गया। दो दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। भूरारानी में भंजू राम इंटर कालेज के पास गंगापुर रोड लोहिया नगर निवासी प्रदीप जुनेजा का जुनेजा इंटरप्राइजेज के नाम से प्रतिष्ठान और गोदाम है। प्रदीप जुनेजा अपने प्रतिष्ठान से इलेक्ट्रोनिक्स के होल सेल का कारोबार करते हैं। गुरुवार को तड़के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस पास के लोगों ने सूचना पर प्रतिष्ठान स्वामी और दमकल विभाग को दी। दमकल के दो वाहनों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक क्षति का आकलन नहीं हो सका था। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान स्वामी प्रदीप जुनेजा ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें तड़के चार बजे मिली जब वह मौके पर पहुंचे तो फायर बिग्रेड के दो वाहन आग बुझा रहे थे। उन्होंने बताया कि दीपावली के मद्देनजर गोदाम में भारी मात्रा में मॉल भरा हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in