रुड़की के सिविल अस्पताल में एआरटी सेंटर और पैथोलॉजी लैब खुला
रुड़की के सिविल अस्पताल में एआरटी सेंटर और पैथोलॉजी लैब खुला

रुड़की के सिविल अस्पताल में एआरटी सेंटर और पैथोलॉजी लैब खुला

हरिद्वार, 02 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल अस्पताल रुड़की में बुधवार को एआरटी सेंटर और पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। अस्पताल में एआरटी सेंटर नहीं होने के कारण क्षेत्र के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था। अब उन्हें इससे मुक्ति मिल जाएगी। एड्स की बीमारी से ग्रसित लोग अब रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाए गए एआरटी सेंटर का लाभ ले सकेंगे। इससे पहले उन्हें जांच के लिए देहरादून जाना पड़ता था और वहीं से उनकी दवाएं आती थीं। इतना ही नहीं एड्स के मरीजों को हर तीन-चार महीने में चेकअप के लिए भी देहरादून ही जाना पड़ता था। वहीं, अब रुड़की के सिविल अस्पताल में एआरटी सेंटर खुलने से मरीजों को देहरादून जाने में होने वाली दिक्कत से मुक्ति मिल जाएगी। अस्पताल में पैथोलॉजी लैब में होने वाली जांच की सुविधाएं भी बढ़ा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in