राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन, देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन, देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरीनाथ धाम के दर्शन, देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की

जोशीमठ, 21 सितम्बर (हि.लस.)। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इससे पहले सुबह 9:45 बजे वे उत्तराखंड सरकार के हेलकॉप्टर से आर्मी हेलीपैड पर पहुंचीं और वहां से मंदिर के लिए रवाना हुईं। मंदिर परिसर में राज्यपाल का उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने मंदिर में प्रवेश किया। जहां बदरीनाथ के रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने उनसे पूजा-अर्चना कराई। करीब 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करते हुए राज्यपाल ने वेदपाठ भी किया। मंदिर की परिक्रमा के उपरांत देवस्थानम् बोर्ड द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद ब्रह्मकपाल में पिंडदान कराया गया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूजा एवं कोविड-19 से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडेय, पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, उप जिलाधिकारी अनिल चनियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, पूजा प्रभारी केदार रावत, दफेदार कृपाल सनवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/ मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in