राजकीय महाविद्यालय पाबौ में छात्रों को मिलेगी एनसीसी सुविधा
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में छात्रों को मिलेगी एनसीसी सुविधा

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में छात्रों को मिलेगी एनसीसी सुविधा

पौड़ी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। अब पाबौ क्षेत्र के छात्रों को एनसीसी 'सी' सार्टिफिकेट सुविधा उपलब्ध होगी। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में एनसीसी को स्वीकृति मिल गई हैं। शुरुआती दौर में यहां 20 छात्र एनसीसी 'सी' सार्टिफिकेट के लिए प्रवेश ले सकेंगे। जीआईसी पाबौ में पूर्व से ही एनसीसी बी सार्टिफिकेट कोर्स संचालित होता है लेकिन यहां राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी सुविधा न होने के कारण छात्र सी सार्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर पाते थे, जिससे छात्र एनसीसी में बी सार्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सी सार्टिफिकेट से वंचित रह जाते थे। पाबौ क्षेत्र के छात्र लंबे समय से राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे थे। एनसीसी सी सार्टिफिकेट धारक अभ्यर्थियों को सेना भर्ती में लिखित परीक्षा में छूट होती है। सी सार्टिफिकेट धारक अभ्यर्थियों को सिर्फ शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है। छात्र हित को देखते हुए एनसीसी की 4 यूकेके कंपनी ने राजकीय महाविद्यालय पाबौ में एनसीसी को स्वीकृति दे दी है। एनसीसी के कर्नल जेके घोष ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पाबौ में शुरुआती दौर में 20 कैडेट्स की स्वीकृति दे दी गई है। अब यहां के छात्र एनसीसी में प्रतिभाग कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in