योगिता भट्ट को राज्यमंत्री सिंघल ने किया सम्मानित
योगिता भट्ट को राज्यमंत्री सिंघल ने किया सम्मानित

योगिता भट्ट को राज्यमंत्री सिंघल ने किया सम्मानित

- योगिता ने संस्कृत में नेट परीक्षा क्वालीफाई कर उत्तराखंड को किया है गौरवान्वित ऋषिकेश, 07 दिसम्बर (हि.स.)। देवभूमि ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र की बेटी योगिता भट्ट ने यूजीसी की नेट परीक्षा को संस्कृत विषय में क्वालीफाई कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।पीजी गोल्ड मेडिलिस्ट योगिता भट्ट की इस उपलब्धि पर तीर्थ नगरी के संस्कृतविदों में भी हर्ष का माहौल है। जीएमवीएन के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने सोमवार को योगिता को सम्मानित किया। सिंघल सुबह श्यामपुर स्थित योगिता भट्ट के आवास पहुंचे और परिवार वालों को बधाई दी। इस दौरान राज्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर देवभूमि को गौरवान्वित करने वाली योगिता को सम्मानित किया। योगिता ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को दिया है। इस दौरान उनके पिता पंडित भगवती बापू, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुड़ी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in