यूकेडी ने पेयजल निगम के पूर्व निदेशक के खिलाफ खोला मोर्चा
यूकेडी ने पेयजल निगम के पूर्व निदेशक के खिलाफ खोला मोर्चा

यूकेडी ने पेयजल निगम के पूर्व निदेशक के खिलाफ खोला मोर्चा

देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केंद्रीय संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पेयजल निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक पर भष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार नहीं सुनेगी तो हम न्यायालय का सहारा लेंगे। गुरुवार को प्रेस क्लब में उकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पत्रकारों को बताया कि यूकेडी प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रही है। ऐसे अन्य विभागों के एक-एक भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व निदेशक आज भी सेवानिवृत्त के बाद सलाहकार के पद पर बैठ कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं। पंवार ने सरकार से पूर्व निदेशक की संपति और 2005-07 में की गई बाहरी नियुक्तियों की जांच की सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने सरकार से उनका पासपोर्ट जब्त करने की भी की है, ताकि वो राज्य से बाहर भाग न सके। पंवार ने कहा कि साल में 50 के करीब उनका हवाई यात्रा करना भी संदेह के दायरे में आता है। राज्य व देश के बाहर इनकी संपति भी सवालों से भरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की सरकार में जनता की मेहनत की कमाई को बंदरबांट किया गया। इसी का नतीजा है कि अधिकारी राज्य को मिलीभगत से खंगालते रहे। यूकेडी ऐसे सभी राज्य विरोधी करतूतों के खिलाफ आन्दोलन चलाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in