यमुनोत्री राजमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरा, होटल क्षतिग्रस्त, मार्ग बाधित
यमुनोत्री राजमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरा, होटल क्षतिग्रस्त, मार्ग बाधित

यमुनोत्री राजमार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरा, होटल क्षतिग्रस्त, मार्ग बाधित

उत्तरकाशी, 22 नवम्बर (हि.स.) । यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्द मौसम में भी पहाड़ी के दरकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक होटल क्षतिग्रस्त हो गया। होटल स्वामी और उसके परिवार ने भागकर जान बचाई। एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे का कहना है कि हाईवे खोलने के लिए मशीनरी भेज दी गई है। साथ ही ट्रीटमेंट के लिए भी योजना तैयार की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चारधाम परियोजना के तहत सड़क के चौड़ीकरण की कार्यदायी संस्था और विभागीय लापरवाही बड़े हादसे को न्यौता दे रही है। पहाड़ी से बोल्डर गिरने से रविवार सुबह खरादी के पास यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया। इस कारण बड़कोट तहसील के एक बड़े क्षेत्र का संपर्क तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय से कट गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि होटल दूसरी बार क्षतिग्रस्त हुआ है। होटल स्वामी का कहना है कि घटना की सूचना के बाद भी प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। पूर्व में भी एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने खरादी में निरीक्षण किया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in