मोबाइल टॉयलेट में भी म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे यात्री
मोबाइल टॉयलेट में भी म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे यात्री

मोबाइल टॉयलेट में भी म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे यात्री

हरिद्वार, 10 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ मेले के लिए मेला प्रशासन मेले के कार्यों को पूरा करने की तैयारियों में भी जुट गया है। स्थायी के साथ अस्थायी कार्य भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराए जा रहे हैं। मेला प्रशासन तकनीकों से उपकरणों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं जिससे कुंभ मेला अलौकिक व भव्य सम्पन्न कराया जा सके। सोमवार को इसी कड़ी में एक कंपनी ने मेलाधिकारी दीपक रावत को मोबाइल टॉयलेट का डेमो दिया। इस मोबाइल टॉयलेट की खासियत ये है कि इसे म्यूजिक का आनंद लेते हुए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टॉयलेट का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है और इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार में अक्सर मेलों का आयोजन होता रहता है। ऐसे में इस तरह के टॉयलेट लोगों की सुविधा और साफ सफाई में कारगर होते हैं। इस मोबाइल टॉयलेट की सीवेज कैपिसिटी भी 4000 लीटर है। म्यूजिक सिस्टम और आधुनिक तकनीक से लैस इस टॉयलेट में पूरी तरह से सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है। यदि कंपनी से साथ वार्ता सफल रहती है तो इस तरह के टॉयलेट जनता की सुविधा के लिए मेले में लगाये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in