मुख्यमंत्री ने किया 'राजयोग में साइलेंस की शक्ति और डिप्रेशन से मुक्ति' पुस्तक का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने किया 'राजयोग में साइलेंस की शक्ति और डिप्रेशन से मुक्ति' पुस्तक का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किया 'राजयोग में साइलेंस की शक्ति और डिप्रेशन से मुक्ति' पुस्तक का लोकार्पण

देहरादून, 16 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सूचना विभाग में कार्यरत सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘राजयोग में साइलेंस की शक्ति और डिप्रेशन से मुक्ति’’ का लोकार्पण किया। योग विषय पर लिखी गई पुस्तक को सामयिक और आधुनिक समय में अत्यंत उपयोगी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योग आज की आवश्यकता की मांग है। इस पुस्तक के लेखक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई की डॉ. शिप्रा मिश्रा के सहयोग से लिखी गई इस पुस्तक में कोरोना काल में बढ़ती मानसिक समस्याओं का व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया गया है। योग पर आधारित इस पुस्तक में बताया गया है कि भाग-दौड़ के जीवन में हमने कभी भी रुककर, अपने मन या आत्मा में झांकने का प्रयास नहीं किया है। मन या आत्मा पर ध्यान न देने के कारण हम अंदर से खालीपन और अकेलेपन का शिकार हो गए हैं। इससे हम भय, चिंता, निराशा और हताशा का जीवन जी रहें है। आज हमारी बुद्धि ने प्रकृति के प्रकोप कोरोना के सामने सम्पर्ण कर दिया है, क्योंकि हमने अपने भावनात्मक बुद्धि और आध्यत्मिक बुद्धि के विकास पर ध्यान नहीं दिया है। इसलिए हम मानसिक रूप से बाह्य परिस्थितियों से लड़ने में अपने को कमजोर महसूस कर रहे है। इसके लिए मानसिक बल के आध्यात्मिक चिंतन, योग प्राणायाम की दिनचर्या अपनाना जरूरी है। पुस्तक से हमें लीडरशिप क्वालिटी, मेंटल इमोशनल आर्ट की जानकारी मिलती है। यह हमारे जीवन के लिए एक गाइड है, जिसके माध्यम से हम जीवन मूल्यों और सिद्धान्तों को ग्रहण कर सकते हैं। भावनात्मक प्रबन्धन के लिए इमोशनल कोसेंट और आध्यात्मिक जीवन के लिए स्प्रिचुअल कोसेंट की विस्तार से चर्चा की गई है। पुस्तक के विभिन्न अध्यायों में नींद की समस्या का समाधान, विजन और गोल में अन्तर, अवचेतन मन की शक्ति को डिप्रेशन के प्रमुख समाधान के रूप में प्रस्तुत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in